अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप की टूर्नामेंट में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की हे. अफ़ग़ानिस्तान की टीम पहेली मैच जीत ने की कोसिस कर रहा हे. इंग्लैंड अफ़ग़ानिस्तान का ये मैच “एमिरेट्स ओल्ड ट्राफ्फोर्ड , मेनचेस्टर” में खेला जायेगा. इस मैच के अंपायर पॉल रैफेल , जोएल विल्सन हे । थर्ड अंपायर मराइस इरेस्मस हे।
मैच रेफ़री रंजन मदुगले है। अब हम इंग्लैंड एंड अफ़ग़ानिस्तान की टीम के प्लेयर्स के बारेमे जानकारी प्रदान करेंगे।
इंग्लैंड टीम के प्लेयर्स इस प्रकार हे :
जोस बटलर (wk), इयोन मॉर्गन (c), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोइन अली, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन
अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस प्रकार हे :
गुलबदीन नायब (c), इकराम अली ख़िल (wk), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, हामिद हसन, आफताब आलम, नजीबुल्लाह ज़द्रन, समीर शिन , दावत ज़द्रन
अफ़ग़ानिस्तान Vs इंग्लैंड का मैच कोनसी टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
अफ़ग़ानिस्तान vs इंग्लैंड का मैच हॉटस्टार चैनल्स par लाइव देख सकते हे. हॉटस्टार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का डिजिटल प्लेटफार्म हे। हॉटस्टार एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर मेसे डाउनलोड कर सकते हे.
www.hotstar.com ये उसकी ऑफिसियल वेबसाइट हे। अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों इस मैच को रेडियो टेलीविजन अफ़गानिस्तान (ANTV, RTA) जरिये देख सकते हे। स्टार स्पोर्ट्स के जरिये हम अफ़ग़ानिस्तान vs इंग्लैंड की मैच देख सकते हे।