इंडिया vs पाकिस्तान का लाइव मैच DD sports & Hotstar टेलीविज़न चैनल्स के माध्यमसे देख सकते हे. DD sports एक फ्री चैनल्स हे. इस चैनल्स हम सब प्रकारके खेल देख सकते हे. DD sports १८ मार्च १९९८ में स्थापना हुआ था।. प्रसार भारती उसका मालिक हे. ये इंडिया देश में हे. इसका ब्रॉडकास्ट एरिया पुरे वर्ल्ड में हे. DD sports का हेडक्वार्टर्स नई दिल्ली में हे. DD National, DD News, DD India, & DD Bharati इसका सिस्टर चैनल्स हे.
इंडियन टीम ने बहुत ही शानदार शरुआत की हे. पहली पार्टर्नशिप १३६ रन की बनायीं थी. जिसमे लोकेश राहुल ने ५७ रन बनाये एंड रोहित शर्मा ने १४० रन बनाये। रोहित शर्मा ने तो कमाल ही दिखा दिया आज तो कयोकि उसने ११३ गेंदों में १४ चोगे एंड तीन छके के साथ १४० रन जो बनाये। रोहित शर्मा ही एक ऐसा खिलाड़ी हे जो जल्द से जल्द २०० रन का इतिहास ODI में बनाएगा।
उसके बाद ४६ ओवर पुरे होने वाले थे तब बारिस शुरू हो गयी एंड मैच अटकी पड़ी। थोड़े समय के बाद वापस मैच शुरू हुई एंड और भी रोमांचक मुडमे मैच आ गयी। विराट कोहली ने ६५ गेंदों में सात चोग़े के साथ ७७ रन बनाये। हार्दिक पंड्या ने १९ गेंदों में दो चोगे और एक छके के सच २६ रन बनाये।
महेन्द्र सींग धोनी एक ही रन बनाकर पवेलियन चले गए। एंड अंत में विजय संकर १५ रन पर अणनम थे और केदार जाधव ९ रन पर अणनम थे। .पाकिस्तान की टीम मेसे मोहमंद आमिर ने शानदार बॉलिंग की थी। मोहमद आमिर ने भारत के तीन विकेट ले लिए एंड मात्र ४७ रन ही दिए।
हॉटस्टार टेलीविज़न चैनल्स इंडिया पाकिस्तान मैच का लाइव वीडियो स्ट्रीम ब्रॉडकास्ट करता हे। हॉटस्टार एक बहुत ही फेमस स्पोर्ट्स नेटवर्क हे। हॉटस्टार हिंदी एंड इंग्लिश दोनों भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनाता हे और मैच दिखता भी हे। स्टार स्पोर्ट्स १ ,स्टार स्पोर्ट्स २,स्टार स्पोर्ट्स ३ एंड ये सरे चैनल्स हाई डेफिनेशन में भी मौजूद हे। हॉटस्टार एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में से डाउनलोड करके मोबाइल एंड टेबलेट उपकरणों में डाल सकते हे।
हॉटस्टार एंड DD स्पोर्ट्स चैनल्स इंडिया vs पाकिस्तान की विश्वकप २०१९ की लाइव मैच टेलीकास्ट कर रहा हे। सारे भारत के लोग इंडिया पाकिस्तान की मैच को इस टीवी चैनल्स के माध्यमसे मैच का मजा ले सकते हे।